जेएसएलपीएस के माध्यम से भूमि संरक्षण विभाग द्वारा सोनुआ के देवांबीर पंचायत के कोंकोवा गांव के जीवन महिला स्वयं सहायता समूह को 80% अनुदान पर मिनी ट्रैक्टर प्रदान किया गया.
सोनुआ प्रखण्ड कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में राज्य सरकार की मंत्री जोबा माझी ने महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को यह ट्रैक्टर सौंपा. मौके पर उन्होंने कहा, कि सरकार स्वयं सहायता समूह को स्वावलंबी बनाना चाहती है. समूह के लोग इस ट्रैक्टर से बेहतर तरीके से खेती करें और अन्य समूहों को भी प्रेरित करें. उन्होंने कहा कि सरकार हमेशा किसानों की बेहतरी के लिये उन्हें कई योजनाओं का लाभ दे रही है. इसके तहत कृषि ऋण माफी योजना का आवेदन प्रक्रिया चल रहा है, उसका लाभ उठाने के लिये आवेदन करें. मौके पर कार्यक्रम में सोनुआ की सीओ सागरी बराल,
जेएसएलपीएस के बीपीएम सालुका गागराई, विधायक प्रतिनिधि दीपक प्रधान, स्वयं सहायता समूह के सदस्य आदि मौजूद थे.