चाईबासा/ Jayant Pramanik पश्चिमी सिंहभूम जिले के सोनुआ में सोमवार दोपहर के समय आई तेज आंधी और बारिश में पेड़ की टहनी गिरने से एक लड़का घायल हो गया. जिसे ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनुआ ले जाया गया. जहां युवक का प्राथमिक उपचार किया गया.


विज्ञापन
मिली जानकारी के मुताबिक रेंगाड़बेड़ा निवासी गांधी बोदरा बाजार आया हुआ था. तेज आंधी बारिश के दौरान वह बाजार में एक दुकान की ओर जा रहा था. इसी दौरान पीपल पेड़ की टहनी टूट कर गिरा, जिसकी चपेट में आकर वह घायल हो गया. लड़के के आंख के पास और नाक में चोट लगा है. घायल लड़के को सोनुआ अस्पताल लाया गया, जहां ईलाज के बाद उसे घर भेज दिया गया.

विज्ञापन