सोनुआ/ Jayant Pramanik पश्चिमी सिंहभूम जिले के सोनुआ थाना अंतर्गत सोनुआ- गुदड़ी मुख्य मार्ग पर बुधवार देर शाम गोंडासाईं के समीप बाइक से गिरकर नाबालिग सहित दो युवक घायल हो गए. घायलों में उदालखाम निवासी 22 वर्षीय नरेश रुंडा और 17 वर्षीय लूसा रुंडा शामिल हैं.


विज्ञापन
ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को सोनुआ अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को छोड़ दिया गया. मिली जानकारी मुताबिक दोनों एक बाइक से सोनुआ बाजार से घर की ओर जा रहे थे इसी दौरान गोंडासाईं गांव के समीप बकरी गाड़ी के नीचे आने बाइक अनियंत्रित होकर गिर गया जिसमें दोनों घायल हो गए.

विज्ञापन