सोनुआ/ Jayant Pramanik वनवासी कल्याण केंद्र झारखंड की संबद्ध शैक्षिक इकाई श्रीहरि वनवासी विकास समिति झारखंड द्वारा संचालित सोनुआ के दीनदयाल शिशु विद्या मंदिर निश्चिंतपुर में परीक्षाफल वितरण सह सम्मान समारोह कार्यक्रम शनिवार को आयोजित किया गया. जिसका विधिवत उद्घाटन जिला निरीक्षक हीरालाल महतो, प्रधानाचार्य ब्रजेश प्रधान, बंदना प्रमुख श्रीमती निर्मला सतपथी द्वारा संयुक्त रूप से माता सरस्वती, सृष्टि के गर्भ स्थल ऊँ और भारत माता की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण और पुष्पार्चन किया गया.

अतिथियों का परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य ब्रजेश प्रधान द्वारा किया गया. साथ ही विद्यालय संचालन में लगे सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि हम सबको ऐसे ही मिलकर टीम वर्क की भावना जागृत कर कार्य करना है ताकि आने वाला नये सत्र में भी छात्र- छात्राओं को अच्छे अंक से उत्तीर्ण कराकर उसका सम्पूर्ण विकास कर सके. साथ ही सभी छात्र- छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की.
इस अवसर पर जिला निरीक्षक हीरालाल महतो ने अपने संबोधन में कहा कि ये जो परीक्षा परिणाम हैं ये आप सभी शिक्षक- शिक्षिका और छात्र- छात्राओं के वर्ष भर का कठिन परिश्रम और लगन का परिणाम है. छात्र- छात्राएं मन और लगन के साथ पढ़ाई करे ताकि आने वाले सत्र में और अच्छा अंक लाकर अपने अभिभावक और विद्यालय का नाम समाज में रोशन हो.
इस अवसर पर वाटिका में सर्वश्रेष्ठ उपस्थिति कनिष्का महतो, सर्वश्रेष्ठ अंक गणित भेमिका महतो, उन्नति कुमारी, सर्वश्रेष्ठ अंक अंग्रेजी सिद्धि कुमारी, शिशु मंदिर में सर्वश्रेष्ठ उपस्थिति किरण महतो, सर्वश्रेष्ठ अंक गणित रेयांश कुमार, अंकित महतो, सर्वश्रेष्ठ अंक अंग्रेजी रेयांश कुमार, विद्या मंदिर में सर्वश्रेष्ठ उपस्थिति सर्वश्रेष्ठ अंक गणित, सर्वश्रेष्ठ अंक अंग्रेजी पलक महतो, और कक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान रखने वाले छात्र- छात्राओं को विद्यालय परिवार की और से मोमेंटो और मेडल देकर सम्मानित किया गया. इस वर्ष सेवाधाम मंडोली, दिल्ली की प्रवेश परीक्षा में चयनित छात्र नित्यानंद महतो को भी अंग वस्त्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. मंच का संचालन सुश्री तारामनी हांसदा द्वारा किया गया. अंत में शुभकामना मंत्र के साथ कार्यक्रम की समाप्ति की गई. कार्यक्रम बड़ा ही मनमोहक, और आनंददायक वातावरण में संपन्न हुआ.
इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य मनोज भारती, अश्विनी दाश, विष्णु दास, रमेश महतो, दशरथ दास, गोपेश प्रधान, सुजीत प्रधान, प्रीती प्रधान, सरिता प्रधान, सुलेखा महतो, बेबी महतो,शिल्पा महतो आदि उपस्थित थे.
