मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक गुरुचरण नायक दिल्ली में केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते से उनके आवास पर मिले. मौके पर उन्होंने केंद्रीय मंत्री को अपने विधानसभा क्षेत्र के कई ग्रामीण सड़कों की जर्जर स्थिति से अवगत कराया. साथ ही इन सड़कों के लंबे समय से जर्जर हाल में होने से क्षेत्र के लोगों को इससे हो रही आवागमन की जटिल समस्याओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने जनहित में इन ग्रामीण सड़कों के निर्माण की माँग करते हुए केंद्रीय मंत्री को ज्ञापन भी सौंपा. केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने सड़कों की जर्जर हालत को गंभीरता से लेते हुए मौके पर पूर्व विधायक को आश्वासन दिया कि वे प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत इन सड़कों के निर्माण के लिये राज्य के संबन्धित विभाग के सचिव को निर्देश देंगे, जिससे कि इन सड़कों का जल्द से जल्द निर्माण हो सके.
इन ग्रामीण सड़कों के निर्माण का की रखी मांग
सोनुआ से कुईड़ा तक 10 किलोमीटर सड़क निर्माण, सोनुआ के आसनतलिया से सेगईसाई तक 5 किलोमीटर सड़क निर्माण, सोनुआ- कुईड़ा मुख्य सड़क के बिनका चौक से भालुरूँगी, शशिकला, तैरा, आसनतलिया होते हुए बैधमारा तक 10 किलोमीटर सड़क निर्माण, सोनुआ चेकनाका से बिक्रमपुर होते हुए बारी तक 10 किलोमीटर सड़क निर्माण, सोनुआ के टुनिया से नुआगाँव, कितापी होते हुए बालजोड़ी तक 6 किलोमीटर सड़क निर्माण, गोईलकेरा बाजार से ओरेंगा तक 14 किलोमीटर सड़क निर्माण, गोईलकेरा से पराल तक 12 किलोमीटर सड़क निर्माण, झिलरुवां प्रोजेक्ट स्कूल से कुला तक 5 किलोमीटर सड़क निर्माण, गुदड़ी के जाते से बुरुगुलीकेरा होते हुए सेरेंगदा तक 20 किलोमीटर सड़क निर्माण, डेरोवां चौक से कोनैना होते हुए पटनियां चौक तक 8 किलोमीटर सड़क निर्माण, तराईसोल मुख्य चौक से समीज आश्रम तक 8 किलोमीटर सड़क निर्माण.