CKP पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव थाना अंतर्गत बंदगांव घाटी में एक मोटरसाइकिल सवार गिरकर घायल हो गए. घायल रांची के रहनेवाले बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति बंदगांव की ओर आ रहे थे इसी क्रम में बंदगांव से 7 किलोमीटर दूर घाटी के समीप तीखी मोड़ पर मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गया और दोनों घायल हो गए. इसी दौरान चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव उधर से गुजर रहे थे. दोनों घायलों को सड़क पर तड़पता देख उन्होंने तत्काल गाड़ी रोकी और बंदगांव थाना को सूचना देते हुए सुखराम सेवा वाहिनी एंबुलेंस से दोनों घायलों को बंदगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया. वही मामले की जानकारी मिलने पर पहुंची बंदगांव थाना पुलिस को विधायक ने घायल के इलाज में किसी तरह की भी कोताही नहीं बरतने का निर्देश दिया.

विज्ञापन

विज्ञापन