चाईबासा: पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. जहां पुलिस ने दो लाख के इनामी पीएलएफआई नक्सली एरिया कमांडर नोएल सांडी पूर्ति को एके-47 के साथ गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक चाईबासा को गुप्त सूचना मिली थी, कि बंदगांव थाना क्षेत्र के लड़ाउली ग्राम के आस-पास जंगल पहाडी क्षेत्र में प्रतिबंधित नक्सली संगठन एरिया कमांडर नोएल सांडी पूर्ति उर्फ लंबू अपने दस्ता सदस्यों के साथ है.
विज्ञापन
सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए एक टीम का गठन किया गया उक्त टीम के द्वारा बंदगांव थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम लड़ाउली के जंगल के आस- पास एक व्यक्ति को देखा गया जिसे पकड़ने के बाद एसओपी (SOP) का पालन करते हुए घेरा बंदी किया गया. घेरा बंदी के क्रम में कुछ लोग अंधेरा एवं जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे और एक को सशस्त्र बल के सहयोग घेराबंदी कर पकड़ा गया. इस दौरान भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद किया गया जिसमें एके-47,
38 पीस जिंदा गोली, 3 पीएलएफआई का पर्चा दो मोबाइल फोन , 105 दैनिक उपयोग का सामान एक हैंड ग्रेनेड बम आदि बरामद किया गया है. बताया गया कि नोएल पर पश्चिम सिंहभूम और खूंटी क्षेत्र में पुलिस द्वारा दो लाख का इनाम घोषित किया गया था. इसपर दोनों जिलों में 30 से अधिक कांड दर्ज है.
Exploring world
विज्ञापन