GOILKERA पश्चिमी सिंहभूम पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां गोइलकेरा पुलिस ने एक सैंट्रो कार से एक क्विंटल 22 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया है.
वहीं कार को जब्त करने के साथ ही पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी में शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अन्य व्यक्ति भागने में सफल रहा. बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, कि सैंट्रो कार संख्या OD 02AG- 7449 से मादक पदार्थ का अवैध परिवहन किया जा रहा है.
जिसके बाद थाना प्रभारी विकास कुमार के साथ पुलिस बल द्वारा गोइलकेरा- मनोहरपुर मार्ग में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इसी क्रम में मनोहरपुर की ओर से आ रही एक कार को जांच के लिए रुकने का इशारा करने पर वाहन चालक ने कुछ दूर पहले ही कार को खड़ी कर दी. उधर पुलिस को देख कार पर सवार दो लोग उसमें से उतरकर भागने लगे. संदेह होने पर सशस्त्र बलों ने दोनों का पीछा किया और भाग रहे लोगों में से एक व्यक्ति को धर दबोचा. पकड़े गए व्यक्ति का नाम नरसिंह मछुआ है जो गोइलकेरा के ही मछुआ टोली का रहने वाला है. पुलिस ने बताया, कि सैंट्रो कार की जांच करने पर अंदर रखे प्लास्टिक के 49 पैकेट में से एक क्विंटल 22 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है. मामले में पुलिस फरार व्यक्ति की तलाश कर रही है, जबकि गोइलकेरा थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. अभियान में थाना प्रभारी विकास कुमार के साथ पुलिस अवर निरीक्षक आमिर हमजा, सहायक अवर निरीक्षक विश्वनाथ कुमार महतो, औरंगजेब खान और सशस्त्र बलों के जवान शामिल थे.