चाईबासा/ Ashish Kumar Verma नक्सलियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में बुधवार को पश्चिमी सिंहभूम पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है. जहां मुफसिल थाना क्षेत्र के अंजदबेड़ा- पटातारोब गांव के आस- पास जंगली / पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा लगाये गये दो आईईडी बरामद कर नष्ट किया गया.

साथ ही गोईलकेरा थाना अंतर्गत इचाहातु गांव जाने वाले रास्ते में भी तीन आईईडी लगाया गया था, जिसे सुरक्षा बलों द्वारा बरामद किया गया एवं बरामद कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से विनिष्ट किया गया है. संचालित नक्सल विरोधी अभियान जारी है. बता दें कि विगत 27 मई से टोन्टो थाना अंतर्गत तुम्बाहाका एवं अंजदबेड़ा के सीमावर्ती क्षेत्र तथा गोईलकेरा थाना क्षेत्र के कुईडा एवं मारादिरी के सीमावर्ती क्षेत्र में यह अभियान प्रारंभ किया गया है.
जानकारी हो कि, प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील है. उक्त आसूचना के आलोक में 11.01.2023 से चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 बटालियन, 203 बटालियन, 205 बटालियन, झारखण्ड जगुआर एवं सीआरपीएफ 60 बटालियन 197 बटालियन, 157 बटालियन, 174 बटालियन, 193 बटालियन 07 बटालियन 26 बटालियन की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है.
