चाईबासा/ Ashish Kumar Verma पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित गोईलकेरा थाना क्षेत्र में रविवार को भाकपा माओवादी प्रतिबंधित संगठन नक्सलियों द्वारा पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाए गए दस किलो के दो अलग- अलग बम और एक आईईडी बम बरामद किया गया है. बरामद बमों में पांच- पांच किलो के दो बम शामिल हैं. बरामद बमों को पुलिस ने जंगल में ही नष्ट कर दिया है.
बताया जा रहा है कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च अभियान के दौरान सुरक्षा बलों को गोईलकेरा थाना क्षेत्र के मारादिरी से कुईड़ा के बीच जंगली पहाड़ी क्षेत्र में सफलता मिली. पांच- पांच किलो के दो प्रेशर बम और एक आईईडी बम बरामद किया गया था. पुलिस ने दोनों बमों को जंगल में ही नष्ट कर दिया.
इस अभियान में चाईबासा पुलिस, झारखण्ड जगुआर, कोबरा 209, 203 बटालियन, सीआरपीएफ के 197,193,174,157, 134,60,26,07, 5.4 निरोधक दस्ता सीआरपीएफ 60 बटालियन और झारखण्ड जगुआर शामिल थे.