चाईबासा/ Ashish Kumar Verma सुरक्षा बलों ने गुरूवार को जिले के टोंटो थाना क्षेत्र में भाकपा माओवादी संगठन के नक्सलियों द्वारा पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाए 71 किलो के 4 अलग- अलग आईईडी बमों को बरामद किया. जिससे लगातार तीसरे दिन सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की साजिश को नाकाम कर दिया.
बरामद बमों में 50 किलो का एक, आठ- आठ किलो के दो और पांच किलो का एक आईईडी बम शामिल है. पुलिस ने सभी बमों को बम निरोधक दस्ते के सहयोग से जंगल में ही नष्ट कर दिया.
बताया जा रहा है कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च अभियान के दौरान सुरक्षा बलों को गुरुवार को टोंटो थाना क्षेत्र के तुम्बाहाका के आसपास जंगली पहाड़ी क्षेत्र में यह सफलता मिली. 71 किलो के इन 4 प्रेशर आईईडी बम एवं रास्ते में गड्ढा करके लोहे का रड और तीर (11 spike Hole) को बरामद किया गया. इस अभियान में चाईबासा पुलिस, झारखण्ड जगुआर, कोबरा 209, 203 बटालियन, सीआरपीएफ के 197, 193 174 157, 134 ,60,26,07, 5. बम निरोधक दस्ता सीआरपीएफ 60 बटालियन और झारखण्ड जगुआर शामिल थे.