चाईबासा/ Ashish Kumar Verma, पश्चिम जिले में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सर्च अभियान में नक्सलियों को सहयोग करने के शक में एक युवक को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को नक्सलियों के खिलाफ पुलिस ने गुवा थाना क्षेत्र के
सारंडा रिजर्व वन क्षेत्र में सर्च अभियान के दौरान पुलिस एवं सीआरपीएफ टीम ने छापामारी नक्सलियों को सहयोग करने वाले एक युवक को हिरासत में लिया. बताया जाता है कि वह युवक नक्सलियों को राशन सामग्री पहुंचाने का काम करता है. पुलिस उसे हिरासत में लेकर गुप्त स्थान पर पूछताछ कर रही है.
हालांकि इस संबंध में पुलिस कुछ भी बोलने से कतरा रही है. लेकिन उसके गिरफ्तारी के बाद से अचानक से सारंडा क्षेत्र में नक्सलियों का हलचल बढ़ गया है. लोग तरह- तरह की बातें कर रहे हैं. सूचना है कि पुलिस उसे गुप्त स्थान पर रख कर पूछताछ कर रही है उसके बाद नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाएगी.
