चाईबासा/ Ashish Kumar Verma जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र गोइलकेरा और टोंटो थाना क्षेत्र में भाकपा माओवादी प्रतिबंधित संगठन द्वारा पुलिस को नुकसान पहुंचाने के मकसद से लगाए 23 किलो के तीन आईईडी बम और 18 स्पाइक होल को पुलिस ने शुक्रवार को अलग- अलग जगह से बरामद कर नक्सलियों की साजिश को नाकाम कर दिया.
मिली जानकारी के अनुसार भाकपा माओवादी नक्सलियों के खिलाफ पुलिस द्वारा 27 मई 2023 से टोंटो थाना अंतर्गत तुम्बाहाका एवं गोइलकेरा थाना अंतर्गत कुईड़ा एवं मारादिरी के सीमा क्षेत्र में लगातार अभियान में चला रही है. इस अभियान में पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है.
शुक्रवार को जिले के नक्सल प्रभावित गोइलकेरा थाना अंतर्गत हाथीबुरु से लोवाबेड़ा के आसपास जंगली क्षेत्र में पुलिस को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य नक्सलियों द्वारा पूर्व में 2 बम लगाया था. इसमें एक 10 किलो और 1 बम, 8 किलो आईईडी बम शामिल है. इसके अलावा रास्ते में 6 पीस स्पाइक होल को पुलिस ने बरामद किया. इसी तरह टोंटो थाना क्षेत्र के तुम्बाहाका से सरजोमबुरु के बीच 1 आइईडी बम जो 5 से 6 किलो और रास्ते में गड्ढा करके (12 spike Hole) बरामद किया. पुलिस ने सभी बम को जंगल में ही नष्ट कर दिया। इस अभियान में चाईबासा पुलिस, झारखण्ड जगुआर, कोबरा 209, 203 बटालियन, सीआरपीएफ के 197, 193,174,157, 134 ,60,26,07, 5. बम निरोधक दस्ता सी०आर०पी०एफ० 60 बटालियन और झारखण्ड जगुआर शामिल थे.