चाईबासा/ Jayant Pramanik पश्चिमी सिंहभूम जिले के आनंदपुर थाने की पुलिस ने बीते रविवार को थाना क्षेत्र के मुंडा टोला से पीएलएफआई उग्रवादी बाबू उर्फ रिंकू साहू को गिरफ्तार किया था, जिसे पूछताछ के बाद आज न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने बाबू के पास से एक देशी कट्टा और एक आईटेल कंपनी का मोबाइल भी बरामद किया है.
मामले को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जयदीप लकड़ा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी, कि पीएलएफआई उग्रवादी रिंकू साहू हथियार के साथ मुंडा टोला में घूम रहा है और बंदूक की नोंक पर लोगों को डरा- धमका कर जबरदस्ती हथियार विकास के घर पर रख दिया है. सूचना पर पुलिस ने एसआईटी गठित कर मुंडा टोला में छापेमारी अभियान चलाया. इस क्रम में पुलिस को आता देख उग्रवादी रिंकू साहू हथियार लेकर भागने लगा. वहीं पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से उग्रवादी रिंकू को खदेड़ कर पकड़ लिया. जहां उसके पास से एक देसी कट्टा और मोबाइल बरामद किया गया है.
छापेमारी टीम में एसआई सदानंद कुमार, हवलदार राज बहादुर, सोर्जन होरो, गुरुचरण सोय आदि मौजूद थे. पीएलएफआई उग्रवादी बाबू उर्फ रिंकू साहू का आनंदपुर थाना में तीन और बानो थाना में एक अपराधिक मामला दर्ज है. रिंकू के ऊपर हत्या, फिरौती समेत पुलिस पर फायरिंग तथा हथियार रखने को लेकर आनंदपुर थाना में कांड संख्या 13/16 धारा- 25(IB) (a)26 (1)/35 17 सीएल आर्म्स एक्ट, कांड संख्या 10/17 धारा 302/34 भादवि, 27 17 सीएल आर्म्स एक्ट एवं कांड संख्या 21/17 धारा-147/ 148/ 149/ 353/ 307/ 120(बी) भादवि 25 (IB)(a) 26/ 27/ 35 17 सीएल आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है.