चाईबासा/ Jayant Pramanik नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के विरुद्ध पश्चिमी सिंहभूम पुलिस और सुरक्षा बलों को एक और कामयाबी हाथ लगी है. जहां सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में विस्फोटक और स्पाइक होल बरामद किया है. बता दें कि हार्डकोर नक्सली बता दें कि नक्सली मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछू चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन के अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील होने की सूचना पर चाईबासा पुलिस, कोबरा 209, 203 और 205 बटालियन, झारखण्ड जगुआर एवं सीआरपीएफ 60, 197, 157, 174, 193, 134, 26, 190, एवं 11 बटालियन की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है.
इसी कड़ी में सुरक्षाबलों ने गोईलकेरा थाना क्षेत्र के कुईड़ा, छोटा कुईढ़ा, मारादिरी, मेरालगढ़ा, हाथीबुरू, तिलायबेड़ा बोयपाईससांग, कटम्बा, बायहातु, बोरोय, लेमसाडीह के सीमावर्ती क्षेत्र तथा टोन्टो थाना क्षेत्र के हुसिपी, राजाबासा, तुम्बाहाका, रेगड़ा, पाटातोरब, गोबुरू, लुईया के सीमावर्ती क्षेत्र में बीते 10 मार्च से वृहत सर्च ऑपरेशन शुरू किया है.
बुधवार को टोन्टो थाना अंतर्गत वनग्राम जिम्की इकीर- बागान के आस- पास जंगली / पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये 10 (दस) I.E.D बरामद कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर डिफ्यूज कर दिया गया. साथ ही गोईलकेरा थाना अंतर्गत वनग्राम हाथीबुरू एवं लोवाबेड़ा के आस- पास जंगली / पहाड़ी क्षेत्र में भी रास्ते में गड्ढा करके लोहे का रड और तीर (02 Spike Hole) लगाया गया था, जिसे सुरक्षा बलों द्वारा बरामद किया गया है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से विनिष्ट किया गया है. संचालित नक्सल विरोधी अभियान जारी है.