चक्रधरपुर/ प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के चमन उर्फ लम्बु, अमित मुण्डा, सालुका कायम, प्रभात मुण्डा उर्फ मुखिया अपने दस्ता के साथ चाईबासा – सरायकेला एवं खूंटी जिला के सीमावर्ती क्षेत्र में भ्रमणशील होने की गुप्त सूचना पाकर जिला पुलिस व सुरक्षा बलों ने 26 अगस्त से संयुक्त अभियान कराईकेला थानान्तर्गत वनग्राम नवादा, उलीबेरा, सारूगोड़ा एवं गितिउली के सीमवर्ती जंगल क्षेत्रों में संचालित किया जा रहा है.
अभियान के क्रम में रविवार को कराईकेला थाना अन्तर्गत वनग्राम उलीबेरा और गितिउली जंगल के समीप पहाड़ी एवं जंगली क्षेत्र में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) द्वारा उस क्षेत्र में बनाये हुए कैम्प को सुरक्षा बलों ने ध्वस्त किया तथा अग्रतर सर्च में कई समान बरामद किया. बताया गया संचालित नक्सल विरोधी अभियान जारी है.
जानकारी हो कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, रमेश उर्फ अनल, अजय महतो, अनमोल, मोछू, चमन, कांडे, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील है. उक्त आसूचना के आलोक में इनके विरूद्ध कारगर कार्रवाई हेतु चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 BN, 203 BN, झारखण्ड जगुआर एवं सी0आर0पी0एफ0 60 BN, 197 BN, 157 BN, 174 BN, 134 BN, 193 BN, 07 BN, 26 BN की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है.