CHAIBASA गोइलकेरा के सुभाष चंद्र बोस चौक से लापता हुए मनोहरपुर के युवक राजीव कुमार बघेल को पुलिस ने दो घंटे में खोज निकाला. वह मछुआ टोली के पास बालिका स्कूल की चारदीवारी के किनारे नशे की हालत में मिला. गोइलकेरा पुलिस ने सोमवार को युवक को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया. जानकारी के अनुसार पुराना मनोहरपुर के रहने वाले अशोक बघेल सपरिवार मनोहरपुर से राजखरसवां स्थित काली मंदिर पूजा करने गए थे. पूजा अर्चना के बाद स्कॉर्पियो वाहन से सभी लोग रविवार की शाम मनोहरपुर लौटने के दौरान चाय नाश्ते के लिए गोइलकेरा में रुके थे. इसी बीच सुभाष चौक के पास से उनका भतीजा राजीव कुमार बघेल अचानक लापता हो गया. करीब तीन घंटे तक अशोक और उनके परिजन राजीव की तलाश करते रहे लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका. रात करीब आठ बजे वे गोइलकेरा थाने पहुंचे और पुलिस को भतीजे के लापता होने की जानकारी दी. थाना प्रभारी विकास कुमार ने तत्काल पुलिसकर्मियों की चार टीमें बनाई और युवक की खोजबीन शुरू की गई. रात 10 बजे राजीव को मछुआ टोली के पास पुलिस की एक टीम ने नशे की हालत में पाया. इसके बाद उसे थाने लाया गया. पूछताछ में उसने बताया, कि उसे शराब की लत है और शाम में परिजनों को छोड़कर वह एक दारू भट्टी में चला गया था. शराब पीने के बाद वह रास्ता भटक गया और बालिका स्कूल के पास बैठ गया.

