चाईबासा/ Ashish Kumar Verma सुरक्षाबलों ने पश्चिमी सिंहभूम जिले में लगातार दूसरे दिन बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद किये हैं. पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि नक्सल अभियान के दौरान 30 मई 2023 को टोंटो थाना अंतर्गत ग्राम तुम्बाहाका के आसपास जंगली व पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षाबलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये 05 (पांच) प्रेशर बम, 01 (एक) आइईडी एवं रास्ते में गढ़डा करके लोहे का रड और तीर बरामद किए गए हैं.
सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर विनिष्ट किया गया है. साथ ही गोईलकेरा थाना अंतर्गत ग्राम मारादिरी, हाथीबुरू, मेरालगढ़ा एवं छोटा कुईड़ा क्षेत्र में भी 05 प्रेशर आइईडी एवं रास्ते में गड्ढा करके लगाये गये चार लोहे के रॉड और तीर (स्पाइक्स) बरामद किए गए हैं. सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ते की सहायता से डिफ्यूज कर दिया गया. इन क्षेत्रों से सुरक्षाबलों ने 29 मई को भी पांच आइईडी बरामद किये थे.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन आदि के अपने दस्ते के सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील रहने की सूचना मिली है.
इस सूचना के आलोक में 11 जनवरी 2023 से ही पूरे क्षेत्र में चाईबासा पुलिस, झारखंड जगुआर, सीआरपीएफ 60 बटालियन, 174 बटालियन , 197 बटालियन, 157 बटालियन, 193 बटालियन 07 बटालियन व 26 बटालियन का एक संयुक्त अभियान लगातार चलाया जा रहा है.
इस क्रम में 27 मई से एक अभियान टोंटो थाना अंतर्गत तुम्बाहाका एवं अंजदबेड़ा के सीमावर्ती क्षेत्र तथा गोइलकेरा थाना अंतर्गत ग्राम कुईड़ा एवं मारादिरी के सीमावर्ती क्षेत्र में प्रारंभ किया गया है. यह अभियान लगातार जारी है.
यहां यह भी बता दें कि कोल्हान के घनघोर जंगल में नक्सलियों द्वारा लगाये गये आइईडी की चपेट में आकर एक बच्चा, दो बुजुर्ग महिला समेत करीब 10 ग्रामीणों की मौत पिछले पांच माह में हो चुकी है, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं. इनमें सीआरपीएफ के जवान भी शामिल हैं.