चाईबासा/ Jayant Pramanik पश्चिमी सिंहभूम जिले के कराईकेला थाना कांड संख्या 08/20 और 04/23 के प्राथमिकी अभियुक्त माओवादी संगठन के एरिया कमांडर सालूका कायम की गिरफ्तारी के लिए कराईकेला थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. कराईकेला थाना की पुलिस टीम ने माओवादी सदस्य सोनुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत कुदाबुरू गांव स्थित सालूका कायम के घर में छापामारी की.


सालूका कायम के फरार रहने पर पुलिस ने ढोल- नगाड़े बजाते हुए उसके घर पर इश्तेहार चस्पा किया. इस दौरान कराईकेला थाना के प्रभारी अंकित कुमार ने सालूका कायम के परिवार वालों से भी बातचीत किया. पुलिस ने विधिवत प्रक्रिया के तहत घर के बाहर इश्तेहार चस्पा करते हुए और सालूका कायम को शीघ्र आत्मसमर्पण करने या गिरफ्तारी के लिए प्रस्तुत होने की चेतावनी दी. गौरतलब है कि सालूका कायम पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह लंबे समय से फरार चल रहा है. पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हलचल तेज हो गई है.
