सोनुआ-चक्रधरपुर मुख्य सड़क के निश्चिंतपुर चौक से बनजीरा होते हुए सोनुआ विद्युत सब स्टेशन तक बननेवाली बनी पक्की सड़क के लिए सड़क निर्माण सामग्री लेकर जानेवाली हेवी लोडेड वाहनों के चलने से यह सड़क खराब होती जा रही है.
सड़क के क्षमता से अधिक भारी वाहनों के चलने से इस सड़क में कई जगह दबकर गड्ढे बन गये हैं तो कई जगह सड़क की पिच उखड़ गयी है. इसको लेकर बुधवार को बनजीरा के ग्रामीणों ने स्थानीय मुखिया सुज्ञानी कोड़ाह के नेतृत्व में इस ग्रामीण सड़क पर भारी वाहनों के चलने का विरोध किया. मुखिया और ग्रामीणों ने सड़क निर्माण सामग्री लदे दो वाहनों को मौके पर रोकते हुए भारी वाहनों का चलना बन्द करवाया. मौके पर मुखिया सुज्ञानी कोड़ाह और ग्रामीणों ने कहा कि सड़क में क्षमता से अधिक भारी वाहनों के चलने से सड़क खराब हो रही है, जिसका विरोध कर रहे हैं. साथ ही कहा कि खराब सड़क का जल्द मरम्मति भी होना चाहिये.