चक्रधरपुर: मंगलवार को प्राचीनतम उड़ीसा भाषी प्रधान (ग्वाला) विकास समिति बंदगांव/ चक्रधरपुर प्रखण्ड तद्वर्थ समिति द्वारा ग्राम बेगुना, सहजोड़ा, पनसुआ, इचिंदा (ढीपासाई) में समाज की एकता, उत्थान एवं कल्याण हेतु सदस्यता अभियान चलाया गया.
इस सदस्यता अभियान कार्यक्रम में पूर्व कार्यकारिणी अध्यक्ष सुलोचना प्रधान, सलाहकार सदस्य चिदानंद प्रधान, सलाहकार सदस्य सुजीत प्रधान, प्रखण्ड अध्यक्ष साधुचरण प्रधान, सचिव प्रेम प्रधान, संगठन सचिव रोहित प्रधान, पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष ललित प्रधान, कोषाध्यक्ष कनेष्टर प्रधान, हथिया पंचायत समिति सदस्य संजय प्रधान, सुदर्शन प्रधान, दिनेश चन्द्र प्रधान, मंहगी प्रधान, परेश प्रधान, जयद्रथ प्रधान, प्रदीप प्रधान, करूणाकर प्रधान, बाबुलाल, कनिष्टर, राजकिशोर, कृष्णा, अभिषेक, महावीर, रजनीकांत, अनिल, नरसिंह, सुलेश्वर, लोगेन, कृपासिंधु, अवधेश, मुरलीधर, नंदकिशोर, श्रवण, कर्णदानी,समीर, रमेश, फिरोज, चिंतामणि, शुक्रु, संजीत, राहुल, राकेश, धनेश्वर, जहरमन, किष्टो आदि मौजूद थे. वहीं 6 एवं 7 अक्टूबर को तय कार्यक्रम को स्थगित करते हुए आगामी शुक्रवार से हथिया, जोड़ो, रामडा, जामटुटीजामटुटी में सदस्यता अभियान की शुरुआत की जाएगी.