चाईबासा के सोनुवा थाना में बुधवार शाम को दुर्गापूजा को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया.
बैठक में सीओ सागरी बराल, बीडीओ नंदजी राम व थाना प्रभारी सोहन लाल ने सभी दुर्गापूजा कमेटी के सदस्यों को सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के मुताबिक पूजा करने का निर्देश दिया. पूजा के दौरान या विसर्जन के दौरान डीजे साउंड सिस्टम पर पूर्ण रुप से पाबंदी लगाई. सीओ सागरी बराल ने विसर्जन के दौरान जुलूस नहीं निकालने का निर्देश दिया. मौके पर सीओ ने दुर्गापूजा को लेकर सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश की जानकारी देते हुए पूजा शांति पूर्ण सम्पन्न कराने की बात कही. कहा सरकार के दिशा-निर्देश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति पर आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 से 60 के प्रावधान के अनुसार कार्यवाही की जा सकती है. 2005 के अलावा आईपीसी की धारा 188 और लागू होने वाले अन्य कानूनी प्रावधानों के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी. मौके पर थाना प्रभारी सोहन लाल ने पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जानकारी देते हुए हुड़गंद करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही. इस दौरान सदस्यों ने सोनुवा सीएचसी अस्पताल में चिकित्सकों की कमी, एम्बुलेंस की कमी, बिजली की समस्या, सड़क की समस्या की जानकारी देते हुए समस्या का समाधान जल्द करने की मांग की. मौके पर बीडीओ ने कोविड नियमों का पालन करने के साथ टीकाकरण को लेकर लोगों में जागरुकता लाने की अपील किया. बैठक के बाद बीडीओ व थाना प्रभारी ने सोनुवा के सभी पूजा पंडालों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. बैठक में एसआई बिरमनी कुमार, पूर्व विधायक गुरुचरण नायक, उप प्रमुख सुंदरलाल महतो, मुखिया जोशीला गागराई, राय पुर्ति, पंसस बंसत प्रधान, सत्य नारायण प्रधान, संजय प्रधान, बन बिहारी, दिनेश प्रधान, अमरेश प्रधान, किशोर दास, दौलत खान, विजय कपूर समेत काफी संख्या में पूजा समिति व शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे.