MANOHARPUR सारंडा के मकरन्डा में आजादी का अमृत महोत्सव पर मनोहरपुर प्रखंड के अन्तर्गत मकरन्डा पंचायत के पंचायत सभागार में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.
यह कार्यक्रम नालसा के तत्वाधान में प्रधान जिला न्यायधीश सह अध्यक्ष, डालसा, चाईबासा मनोरंजन कवि के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया. आयोजित शिविर में रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी राजीव कुमार सिंह ने नालसा एवं डालसा की विस्तृत जानकारी दी. पैनल अधिवक्ता अजित विश्कर्मा ने डालसा से निःशुल्क मिलने वाली अभी सुविधाओं के बारे जानकारी दी. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने विभिन्न सरकारी योजना के बारे में वर्णन किया. अर्ध विधिक स्वयंसेवक आतेन सुरीन ने नालसा एवं डालसा के विषय में विस्तृत जानकारी दी एवं अर्ध विधिक स्वयंसेवक अशोक कुमार महतो द्वारा वरिष्ठ नागरिक के अधिकार अधिनियम, महिला उत्पीड़न, बाल विवाह, बाल श्रम, श्रम निबंधन, नरेगा जॉब कार्ड एवं अन्य कानून की जानकारी विस्तारपूर्वक दी. गोइलकेरा पीएलवी एंजेला कंडुलना ने पोस्टर केअर, एवं अनाथ बच्चों को मिलने वाली सभी लाभों के बारे जानकारी दी. इसके अलावा डायन प्रथा निषेध अधिनियम, डालसा से मिलने वाली नि:शुल्क सहायता किस प्रकार ली जाए इसकी जानकारी दी गयी. शिविर में मकरन्डा पंचायत के 4 गांव के 170 व्यक्तियों ने भाग लिया एवं 8 लाभुकों को चिन्हित किया गया. साथ ही उनसे फॉर्म-1 भरवाया गया. पंचायत में ग्राम सेवक एवं जनवितरण प्रणाली दुकानदारों द्वारा साड़ी, धोती, लुंगी वितरण किया गया. शिविर में अर्ध विधिक स्वयंसेवक आतेन सुरीन, अशोक कुमार महतो, मुखिया शांति गोडसोरे, स्वयं सेवक परमेश्वर महतो, वार्ड सदस्यगण एवं महिला समूह की बहनें एवं ग्रामीण जनता उपस्थित थे. इसकी जानकारी प्राधिकार के सचिव श्रीमती राजश्री अपर्णा कुजूर ने दी.