चाईबासा उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देश पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आलोक कुमार टोपनो के निर्देशन में हागा मिसी को सरकार पायते-जोहार कार्यक्रम के तहत जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय द्वारा सोनुआ प्रखंड अंतर्गत विभिन्न गांव में नुक्कड़ नाटक का मंचन कर ग्रामीणों को सरकार के कल्याणकारी योजना जैसे प्रधानमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, मुख्यमंत्री ऋण माफी योजना और सोना सोबरन साड़ी- धोती योजना की जानकारी दी गई. इस दौरान प्रखंड के सोनापोस व भालुरुंगी पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया.
जिसमें ग्रामीणों को बाल संरक्षण एवं अधिकार से संबंधित जानकारी देते हुए विशेष रूप से बताया गया कि बाल श्रम, बाल विवाह, बाल तस्करी से संबंधित किसी भी समस्या या सूचना के लिए चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नंबर 1098 पर तथा इससे संबंधित जानकारी डायल 100 पर दे. समाज में फैली कुरीतियों के निदान हेतु जागरूक करने के साथ ही क्षेत्र के युवाओं को श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विभाग द्वारा की जा रही निबंधन प्रक्रिया से अवगत कराया गया. जिससे युवाओं के लिए रोजगार सृजन किया जा सके. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित आवेदन प्राप्त किए गए जिसमें आवास योजना अंतर्गत 421 आवेदन, बकरी शेड निर्माण हेतु 57 आवेदन, शौचालय निर्माण हेतु 28 आवेदन, विभिन्न प्रकार के पेंशन के तहत 21 आवेदन, राशन कार्ड से संबंधित 11 आवेदन तथा चापाकल जीर्णोद्धार से संबंधित 7 आवेदन ग्रामीणों ने जमा किया. श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विभाग द्वारा सोनुवा प्रखंड में कार्यरत श्रमिक मित्र द्वारा पंचायत के सोनापोस एवं भालूरूंगी में बीओसी में 20 और असंगठित 12 का रजिस्ट्रेशन किया गया. मौके पर कई अधिकारियों के साथ मानकी, मुंडा व ग्रामीण उपस्थित थे.