गुरुवार को वन विभाग के बेरा रेंज द्वारा गोइलकेरा में प्लास्टिक के उपयोग के विरोध और स्वच्छता को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. बेरा रेंज कार्यालय से वन क्षेत्र पदाधिकारी निरंजन कुमार के नेतृत्व में वनकर्मियों ने जागरूकता रैली निकाली. इस दौरान गोइलकेरा के विभिन्न स्थानों पर साफ सफाई अभियान भी चलाया गया.
वनकर्मियों ने सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को पर्यावरण के लिए खतरा बताते हुए आम नागरिकों से इसका प्रयोग नहीं करने की अपील की. अभियान में गोइलकेरा के ग्रामीणों ने भी हिस्सा लिया.
गोइलकेरा बाजार के बंगाली टोला, चेक नाका और इंदिरा चौक इलाके में साफ सफाई अभियान चलाया गया. मौके पर फोरेस्टर अतुल रजक, रामेश्वर पूर्ति, बूटेश्वर देवगम, राजकुमार सिन्हा, निरल हांसदा, विमल कुमार सिन्हा, चंदन गोप, जहांगीर अंसारी समेत कई वनकर्मी मौजूद रहे.