सोमवार को चक्रधरपुर थाना परिसर में थाना प्रभारी प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा केन्द्रीय कमिटी की बैठक आयोजित संपन्न हुई. बैठक के दौरान स्थानीय विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि सभी के सहयोग से पूजा को सफलतापूर्वक संपन्न कराया जाएगा. सरकार ने पूजा को लेकर जो दिशा- निर्देश जारी किया है, वह आम जनता के हित में है. चूंकि अभी कोरोना का थर्ड वेरियेंट भी आना है, इसलिए सभी को अपना और अपने परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखकर त्योहार मनानी चाहिए. वहीं एसडीएम अभिजीत सिन्हा व एएसपी नाथु सिंह मीणा ने सभी पूजा समितियों से आग्रह किया कि पूजा आपसी भाई चारे के साथ मनाए. साथ ही सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन का अनुपालन करना भी सुनिश्चित करें. इस दौरान पूजा पंडाल के निर्माण किसी भी थीम आधारित न हो इसका ध्यान रखें. साथ ही प्रतिमा की ऊचाई पांच फीट से अधिक नही होगा. पूजा के दौरान किसी भी तरह की समस्या हो तो पुलिस प्रशासन आपके लिए 24 घंटे तैयार है.

