chaibasa मनोहरपुर भाग 2 के जिला परिषद सदस्य रंजीत यादव ने मंगलवार को रेल जीएम अर्चना जोशी से मुलाकात कर मनोहरपुर की रेल समस्याओ से उन्हें अवगत कराया. इस दौरान रंजीत यादव ने अर्चना जोशी को समस्याओ से संबंधित मांग पत्र सौंपा. इस संबंध में जानकारी देते हुए रंजीत यादव ने बताया, कि रविवार को जीएम अपने दौरे के क्रम में राऊरकेला पहुंची थी. राऊरकेला में ही उन्होंने जीएम से मुलाकात कर मनोहरपुर में सुबह के समय ट्रेनों के ठहराव, स्टेशन स्थित नए निर्माणाधीन फुट ओवर ब्रिज को एक्सटेंड कर प्लेटफॉर्म संख्या एक के बाहर तक बनाने, व रेलवे क्रॉसिंग में फ्लाई ओवर बनाने सबंधी मांग की है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में जीएम ने समस्याओं के निराकरण को लेकर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

विज्ञापन

विज्ञापन