MANOHARPUR पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर्स फ़ॉर यू एवं गिव इंडिया संस्था के सहयोग से कोविड 19 महामारी से निपटने और ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत चिकित्सकीय संरचना को सुदृढ़ करने के लिए कोविड से सम्बंधित आकस्मिक एवं गहन चिकित्सकीय उपकरण प्रदान किए गये. इस अवसर पर डॉक्टर्स फ़ॉर यू संस्था से दीपक कुमार और रमाकान्त सिंह उपस्थित थे. बताया कि डाक्टर्स फ़ॉर यू एक राष्ट्रीय स्तर की संस्था है जो देश के लगभग 23 राज्यों में कोविड पर विशेष रूप से ज़मीनी स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने का कार्य कर रही है. बताया कि हमारी संस्था की ओर से जल्द ही सीएचसी में अल्ट्रासाउंड और एक्स- रे मशीन भी उपबल्ध कराया जाएगा. मौके पर डॉ पीके मांझी, डॉ डीपी हांसदा, यशवंत कुमार, हरबिंदर पंडित, आशीष कुमार, अभिजीत नाग, गणेश सिंह, बसंत सांडिल सतीश खाखा आदि मौजूद थे.


