SONUA आदिवासी कुड़मी समाज ने सोनुवा के महुलडीहा में
झारखंड आंदोलनकारी चिन्हतीकरण आयोग के सदस्य भुवनेश्वर महतो का भव्य स्वागत किया गया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष डॉक्टर महतो ने कहा भुवनेश्वर महतो जी को आंदोलनकारी चिन्हितीकरण आयोग का सदस्य बनाया जाना कुड़मी समाज के लिए बहुत ही गर्व की बात है. उन्होंने कहा इसके लिए आदिवासी कुड़मी समुदाय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं दिशोम गुरु शिबू सोरेन का सदा आभारी रहेगी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भुवनेश्वर महतो ने समाज को संगठित और शिक्षित होकर आगे बढ़ने की सलाह देते हुए कहा कि जब हमारी सरकार नहीं थी, तब हमने जी भर कर लड़ाइयां लड़ी अब सरकार हमारी है तो जागकर अपने हक अधिकार में काबीज होने की जरूरत है. बैठक में कदम बिहारी महतो, दिनेश चंद्र महतो, नकुल चंद्र महतो, नरेंद्र प्रसाद महतो, रत्नाकर महतो, बसंत महतो, नागेश्वर महतो, कुलदीप महतो, उषा महतो, अर्चना महतो, सावित्री महतो सहित सैकड़ों की संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे.
आदिवासी कुड़मी समाज महिला समिति का गठन
सोनुवा के महुलडीहा में आयोजित आदिवासी कुड़मी समाज की बैठक में समाज की सोनुवा प्रखंड महिला समिति का गठन किया गया. जिसमें रचना महतो को प्रखंड महिला समिति का अध्यक्ष, रेखा महतो को सचिव, पंचमी महतो व बबिता महतो को उपाध्यक्ष, फुलकुमारी महतो को उप सचिव, रानी महतो को कोषाध्यक्ष व यशोदा महतो को अंकेक्षक बनाया गया. बैठक में गीता महतो को जिला संयोजक चुना गया. बैठक में जिला कमेटी द्वारा जिला महिला समिति का गठन जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया गया.