पश्चिम सिंहभूम जिले के बंदगांव- कराईकेला पंचायत के बाउरीसाईं गांव में मंगलवार को काली मंदिर निर्माण का निरीक्षण कुड़मी समाज के वरिष्ठ नेता सह समाजसेवी नरेंद्र प्रसाद महतो एवं सुमिता होता फाउंडेशन के अध्यक्ष सदानंद होता ने किया. इस दौरान ग्राम मुंडा परमेश्वर महतो से श्री होता ने विस्तृत जानकारी ली. इस मौके पर समाजसेवी नरेंद्र प्रसाद महतो ने कहा कि यहां का काली पूजा पूरे पश्चिम सिंहभूम जिला में प्रसिद्ध है. यहां पर वर्ष 1850 से मां काली की पूजा हो रही है. उन्होंने कहा यहां प्रतिवर्ष भक्त आग में चलकर एवं बांह में लोहे का कील आर- पार कर अपनी भक्ति का प्रदर्शन करते हैं. उन्होंने कहा ऐसा माना जाता है यहां जो भी मन्नत मांगी जाती है वह पूरी होती. इसलिए गांव वालों की इच्छा से यहां एक भव्य काली मंदिर का निर्माण किया जाएगा. जिसमें बाउरी साई गांव के अलावे अन्य लोग भी सहयोग करेंगे. उन्होंने कहा यहां के प्रति लोगों में भक्ति तथा आस्था बहुत है. यहां पर मंदिर बनाना लोगों की वर्षों पुरानी मांग थी. जो कि अब शुरू किया गया है. उन्हेंने कहा 2022 में यह मंदिर पूर्ण रूप से तैयार हो जाएगा. उन्होंने कहा सभी लोग मंदिर बनाने में खुले दिल से सहयोग कर रहे हैं, जो कि समाज एवं धर्म के लिए एक अच्छी बात है. उन्होंने कहा यह मंदिर 15 सौ स्क्वायर फीट में बनेगा. इस मंदिर को भव्य तरीके से बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा इस वर्ष मां काली की पूजा 4 नवम्बर दिन रविवार को होगा. 6 नवंबर को गोवर्धन पूजा, 7 नवंबर को बूढ़ी बंदना एवं 8 नवंबर को मां काली की प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा. उन्होंने कहा झारखंड सरकार द्वारा दिए गए गाइडलाइन के अनुसार ही पूजा एवं अन्य कार्यक्रम संपादित किए जाएंगे. मौके पर सुमिता होता फाउंडेशन के अध्यक्ष सदानंद होता ने कहा कि काली मंदिर निर्माण के लिए हर संभव मदद किया जाएगा. उन्होंने कहा यह मंदिर भव्य तरीके से बनाने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा इस काली मंदिर के प्रति लोगों में काफी आस्था है. इसलिए यह मंदिर काफी अच्छी तरह से बननी चाहिए. इस अवसर पर मुख्य रूप से दीपक महतो, जीतेन्द्र महतो, अनिल महतो, विजय महतो, शांतनु महतो, श्री निवास महतो, विनय महतो, छोटेलाल महतो एवं काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

