SONUA पश्चिमी सिंहभूम जिले के सोनुवा के उड़नचौका, गोंडासाई में बुधवार को उल्टी दस्त शिकायत का एक भी नया मरीज नहीं मिला.
वहीं सोमवार शाम को सोनुवा सीएचसी अस्पताल में भर्ती हुए मरीजों में दस मरीजों का बुधवार को ईलाज चल रहा है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पराव माझी ने बताया कि इलाजरत सभी मरीजों की स्थिति धीरे-धीरे ठीक हो रही हैं. एक-दो दिनों में उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी. वहीं, बुधवार को भी एएनएम ने उड़नचौका व गोंडासाई पहुंच कर ग्रामीणों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लेते हुए ग्रामीणों आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी. ज्ञात हो कि सोनुवा के उड़नचौका व गोंडासाई में डायरिया फैलने से कई ग्रामीण बीमार हो गये थे. जिनको इलाज के लिए सोनुवा सीएचसी में भर्ती कराया गया था. मंगलवार शाम को पांच मरीजों के ठीक होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी.
झामुमो व भाजपा नेताओं ने किया सीएचसी का दौरा मरीजों के बीच बांटे फल
सोनुवा के उड़नचौका व गोंडासाई में डायरिया फैलने की सूचना मिलने के बाद झामुमो व भाजपा नेताओं ने बुधवार को अस्पताल पहुंच कर मरीजों से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली. बुधवार सुबह झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सोहन माझी, रामदयाल महतो, नरेन्द्र मुंडा अपने कार्यकर्ताओं के साथ अस्पताल पहुंच कर ईलाजरत मरीजों के बीच केला व ब्रेड का वितरण किया. वहीं दोपहर को पूर्व विधायक गुरुचरण नायक, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष केदारनाथ नायक ने भी मरीजों के बीच केला व ब्रेड का विवरण किया.