पश्चिमी सिंहभूम: राज्य में “आपके अधिकार- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम को सफल बनाने का शनिवार को एक अद्भुत नजारा पश्चिमी सिंहभूम जिला में दिखा.
जहां जिले के सुदूर गुदड़ी प्रखण्ड के बान्दु पंचायत के कमरगांव में आयोजित कार्यक्रम में सूबे की महिला, बाल विकास और सामाजिक सुरक्षा विभाग की मंत्री जोबा माझी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने पहुंची. इस दौरान कोयल-कारो नदी में पुल नहीं होने पर मंत्री जोबा माझी और जिले के डीसी अनन्य मित्तल अन्य अधिकारियों के साथ ट्रैक्टर की ट्रॉली में बैठकर नदी पार कर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मियों ने स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को अपने विभाग की योजनाओं का लाभ दिया.
मंत्री ने ग्रामीणों के बीच वनपट्टा, कृषि यंत्र, कम्बल आदि का भी वितरण किया. मौके पर मंत्री और डीसी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ग्रामीणों को सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने का अपील किया.