गुदड़ी के बुरुगुलिकेरा कैंप में तैनात झारखंड जगुआर के जवान गुलशन कुमार का तबियत गुरुवार को अचानक खराब हो गया. जिसे चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव द्वारा प्रदत्त एम्बुलेंस से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनुवा लाया गया.

विज्ञापन
जहां चिकित्सकों ने जवान का प्राथमिक इलाज करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए एम्बुलेंस से रांची स्थित रिम्स रेफर दिया. जवान की तबियत खराब होने की सूचना पर सोनुवा बीडीओ नंदजी राम व थाना प्रभारी सोहन लाल सोनुवा सीएचसी पहुंच जवान का हालचाल जानने के साथ डॉक्टर से जवान की तबियत को लेकर जानकारी लिया. मौके पर काफी संख्या में पुलिस जवान मौजूद थे.

विज्ञापन