गुरुवार को पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव प्रखंड के हुडांगदा पंचायत भवन भराडिया में आपका अधिकार आपका सरकार आपके द्वार के तहत शिविर का आयोजन किया गया.
प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा जिला शिक्षा अधीक्षक अनिल कुमार चौधरी अंचल अधिकारी अरुण कुमार सिंह मुखिया विजय नाग मुंडा बाहाराम मुंडा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा ने कार्यक्रम में जनता की सुविधा के लिए जो भी स्टॉल लगाएंगे उसका लाभ लेने के लिए विस्तार से बताया. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी शिव शंकर प्रसाद अकेला, प्रभारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मीनाक्षी पांडे आदि ने भी प्रखंड में चल रहे योजनाओं के बारे विस्तार से लोगों को बताया एवं लाभ कैसे लें उसकी जानकारी दी. मौके पर पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर स्मृति तिर्की प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी विजय सिंह जोंकों, प्रभारी सांख्यिकी पदाधिकारी नसीम अहमद, अजीर लालबाबू दास पंचायत सेवक जीवन सिंह कुटिया जनसेवक लाल सिंह भूमि सदानंद होता, प्रधान सहायक वीर भरत हासदा सहित प्रखंड कर्मी अंचल कर्मी आदि मौजूद रहे.
कार्यक्रम में इन कार्यों का निष्पादन हुआ.
कंबल वितरण 90 लाभुक, पशुधन वितरित तीन लाभुक 5 करके, 15 बकरी. प्राप्त पेंशन आवेदन 5, जॉब कार्ड प्राप्त आवेदन 20, जॉब कार्ड निर्गत 20, केसीसी आवेदन प्राप्त 10, स्वास्थ विभाग द्वारा 31 लोगों को जांच कर दवा वितरित किया. कोविड वैक्सीनेशन 43, श्रम कार्ड 7.