चक्रधरपुर: पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल परिसर में पिछले सात दिन से सहियाएं धरने पर बैठी हैं. गौरतलब है कि अनुमंडल अस्पताल, चक्रधरपुर में कार्यरत सहियाओं को पिछले चार महीनों ने किसी प्रकार की प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है. घर चलाने में समस्या हो रही रही. सबसे बड़ा पर्व दशहरा गुजर गया, दीपावली और छठ का त्यौहार नजदीक है. प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने से त्योहारों में मायूसी छाई हुई है. अपनी मांगों को लेकर पिछले सात दिनों से अनुमंडल अस्पताल परिसर में सहियाएं हड़ताल पर बैठीं हैं, परंतु मांगों पर सरकार की ओर से किसी प्रकार का विचार नहीं हुआ. ना ही सहियाओं से मिलने कोई भी जनप्रतिनिधि पहुंचे हैं. सहियाओं की मुख्य मांग बकाया प्रोत्साहन राशि तथा मानदेय में वृद्धि कराना है. सहियाओं के हड़ताल पर चले जाने से सरकार की 39 योजनाओं का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है. मौके पर बबीता देवी, सरिता कोड़ा, संगीता नायक, अंबती रजक, सरस्वती कुजूर, कल्पना महतो, सरस्वती सुंडी, नानिका सामाड, गुरुवारी गागराई, मरिया केराई, मगदली पुरती, नामसी गागराई, जोलोसरी गिलुवा, बबीता हांसदा, पालो सुंडी, सुनीता केराई, सुलोचन देवी, सोनी बानरा आदि सहिया हड़ताल के दौरान धरने पर बैठी रहीं. इस संबंध में सहिया संघ चक्रधरपुर की अध्यक्ष सोनी झा ने बताया कि सरकार सहियाओं को मानदेय के तौर पर दस हजार रुपए दे. वर्तमान में दो हजार रुपए मानदेय मिलती है. जब तक सहियाओं की मांग पूरी नहीं होती है, तब तक हड़ताल जारी रहेगी.

