चक्रधरपुर के नये बीडीओ संजय कुमार सिन्हा ने सोमवार को अपना प्रभार ग्रहण क़िया. उन्होंने निवर्तमान बीडीओ शक्ति कुंज से प्रभार लिया. मौके पर निवर्तमान बीडीओ शक्ति कुंज एवं प्रखण्ड प्रमुख नानकी कुजूर ने उनका स्वागत किया. बीडीओ संजय कुमार सिन्हा ने मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सरकार की जो प्राथमिकताएं हैं वो हमारी प्राथमिकता है. सरकार की योजनाओं को सही तरीके से धरातल पर उतारना हमारी प्राथमिकता है.

संजय कुमार सिन्हा पश्चिम सिंहभूम जिला के गुदड़ी प्रखंड में वर्ष 2014 से 17 तक बीडीओ के पद पर पदस्थापित थे. उन्होंने बीडीओ के पद पर कार्यरत रहकर घोर नक्सल प्रभावित एवं दुर्गम गुदड़ी क्षेत्र में विकास कार्यों में गति दिया था. आज भी वे उस क्षेत्र के विकास कार्य के लिए याद किये जाते हैं.
