SONUA पश्चिमी सिंहभूम जिले के सोनुवा बीडीओ नंदजी राम अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान बुधवार को सोनुवा के जोड़ापोखर गांव पहुंचे. जहां वे 12 वर्षीय अनाथ आनंद कुमार माझी को हर संभव सरकारी मदद करने का उन्होंने आश्वासन दिया. मौके पर आनंद ने अपना घर पिछले बारिश में टूटे जाने की शिकायत करते हुए आवास निर्माण की गुहार लगायी. वहीं, बीडीओ से आगे की पढ़ाई करने की इच्छा जतायी. जिस पर बीडीओ नंदजी राम ने आनंद को आवास योजना का लाभ देने के साथ आगे की पढ़ाई के लिए समर्थ विद्यालय में नामांकन कराने का भरोसा दिया. ग्रामीणों ने बताया कि बचपन में आनंद कुमार माझी के पिता का देहांत हो गया था. जिसके बाद उसकी मां भी उसे छोड़ कर कहीं चली गई. वह वर्तमान में अपने चाचा के पास रह रहा है. उसके चाचा की भी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है.


विज्ञापन

विज्ञापन