CKP शहीद लाल सिंह मुंडा के शहादत दिवस को लेकर शनिवार को बंदगांव प्रखंड अध्यक्ष लखन हेंब्रम की अध्यक्षता में प्रखंड कमेटी की बैठक हुई जिसमें मुख्य रुप से विधायक व झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुखराम उरांव उपस्थित थे. विधायक श्री उरांव ने एक नवंबर को शहीद लाल सिंह मुंडा के शहादत दिवस को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं और प्रखंड कमेटी के पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिया. सभी पंचायत से कार्यकर्ता श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए भागीदारी निभाएं इसके लिए प्रखंड अध्यक्ष को उन्होंने दिशा निर्देश दिया है. मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष दीपक प्रधान, राहुल आदित्य, शहीद लाल सिंह मुंडा की पत्नी व जिला परिषद सदस्य जस्फीन हमसाय, झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता आलोक मुंडू, विक्की सिंह, शंकर नायक रोबिन हपतगड़ा, गोला मुंडरी व कार्यकर्ता मौजूद थे.
विज्ञापन
विज्ञापन