CKP भारत में 100 करोड़ वैक्सीन लगाने का लक्ष्य पूरा होने पर भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी उप जिला शाखा चक्रधरपुर ने आज गुरुवार को अपने कार्यालय में कोरोना वैक्सीन उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया.
उक्त अवसर पर भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी उप जिला शाखा चक्रधरपुर के सचिव कृष्ण मोहन प्रसाद ने कहा कि एक सौ करोड़ वैक्सीन लगाने का लक्ष्य पूरा होने पर हमें गर्व है. इससे यह प्रमाणित होता है कि हम भारतवासी वैज्ञानिक सोच के साथ किसी भी महामारी और विभीषिका का सामना एकजुट होकर करने में सक्षम है. श्री प्रसाद ने कहा कि माननीय अनुमंडल पदाधिकारी पोड़ाहाट, चक्रधरपुर सह चेयरमैन भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी अभिजीत सिन्हा के नेतृत्व में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी पूरे अनुमंडल को कोरोना मुक्त करने और 100% वैक्सीनेशन कार्यक्रम को पूरा करने का संकल्प लिया है. उक्त अवसर पर उन्होंने वैक्सीनेशन कार्यक्रम संचालित करने वाली चक्रधरपुर की समस्त संगठनों, उनके पदाधिकारियों, स्वास्थ्य कर्मियों एवं मीडिया कर्मियों के अहम योगदान के लिए साधुवाद एवं बधाई दिया. चक्रधरपुर अनुमंडल को कोरोना मुक्त करने के उद्देश्य से विगत 18 अक्टूबर से आने वाले 24 अक्टूबर तक चलने वाला विशेष सप्ताहिक वैक्सीनेशन शिविर का संचालन किया जा रहा है. चक्रधरपुर अनुमंडल के बचे हुए लोगों को वैक्सीन लगाने एवं ऐसे अन्य लोगों को प्रोत्साहित करने हेतु भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा आज से मोबाइल वैक्सीनेशन कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया गया. आज के वैक्सीनेशन उत्सव कार्यक्रम में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्यों की उपस्थिति में द्वितीय डोज़ का इंजेक्शन लगवाने वाली गीता मेलगान्डी ने एक सौ करोड़ के प्रतीक स्वरूप केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. रेड क्रॉस के इस विशेष सप्ताहिक वैक्सीनेशन शिविर के चौथे दिवस 41 लोगों को वैक्सीन लगाया गया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विनोद भागेरिया, मनीष शर्मा, गौरव कुमार, बसंत महतो, शत्रुघन महतो, राजेश महतो, त्रिलोचन महतो, रविन्द्र गिलुवा, सनातन माझी आदि का मुख्य योगदान रहा.