SONUA अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ पश्चिमी सिंहभूम शाखा द्वारा सोनुआ के टुनिया में गुरुवार को गोंड आदिवासी सामाजिक सम्मेलन आयोजित किया गया.
सोनुआ के बालजोड़ी मैदान में स्थित महारानी दुर्गावती गोंड के प्रतिमा पर अतिथियों एवं समाज के लोगों द्वारा माल्यार्पण एवं धूप-दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल टुनिया कला संस्कृति भवन परिसर में गोंडवाना ध्वज फहराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश से आये समाज के संघ के राष्ट्रीय कार्यसमिति एवं अनुसूचित जनजाति मोर्चा सदस्य राधा सिंह ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के उत्थान एवं विकास के लिये शिक्षा पर जोर दें. शिक्षा से समाज के विकास के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी विकास संभव है. उन्होंने महारानी दुर्गावती के पदचिह्नों का अनुशरण करते हुए समाज के महिलाओं को भी सशक्त होने का आह्वान किया. अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरुणा सिंह, झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व विधायक गुरुचरण नायक और पलामू के बीडीओ सह सीओ यशवन्त नायक ने भी सम्मेलन को संबोधित करते हुए समाज के उत्थान एवं विकास के बारे में अपने विचार रखे. बतौर विशिष्ट अतिथि राज्य के पूर्व गृह सचिव जेबी तुबिद ने भी सम्मेलन को संबोधित करते हुए गोंड समाज के लोगों को समाज के विकास के लिये शिक्षा पर जोर देने का आह्वान किया. इससे पूर्व अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया.
खतियान में दर्ज जातीय विसंगति पर हुई चर्चा
अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के सम्मेलन के मौके पर खतियान में दर्ज जातीय विसंगति पर भी चर्चा किया गया. पलामू के बीडीओ सह सीओ यशवन्त नायक ने खतियान में गोंड जाति के जातीय विसंगति के बारे में चर्चा करते हुए इससे समाज के लोगों को हो रही समस्या के बारे में चर्चा किया. मौके पर बालजोड़ी पंचायत के मुखिया केदारनाथ नायक, जिप सदस्य अनुसुइया नायक, मध्यप्रदेश से आये डॉ. रबिन्द्र सिंह, अभिमन्यु नायक, भागीरथी नायक, गगन नायक, हरेकृष्ण नायक, कृष्ण कुमार मंडावी, देवी सिंह नेताम, प्रमिला नेताम, लंबोदर दण्डपाट, गोपीनाथ नायक, बिला पंचायत के पंचायत समिति सदस्य कुजरी केराई, मनु राधा नायक, सुभाष चंद्र सिंह, लक्ष्मण नायक, मोतीलाल नायक समेत अन्य लोग मौजूद थे.