चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र टोंटो और गोइलकेरा थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुआ है. इस मुठभेड़ में दो जवान घायल हो गये है.
जानकारी के मुताबिक गुरुवार को सर्च अभियान के दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुआ है. वहीं कई नक्सलियों को भी गोली लगने की सूचना है. खबर लिखे जाने तक दोनों ओर से मुठभेड़ जारी है. मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया है और पुलिस के वरीय अधिकारी भी मौके पर पहुंच कर कैंप कर रहे हैं. घटना में घायल दोनों जवानों को हेलीकॉप्टर से बेहतर इलाज के लिए रांची भेजा गया है.
*मिसिर बेसरा के दस्ते के साथ हुई मुठभेड़*
जानकारी के मुताबिक यह मुठभेड़ एक करोड़ के इनामी मिसिर बेसरा दस्ता के सैक सदस्य 25 लाख के इनामी अजय महतो टीम के साथ हो रही है. पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मिसिर बेसरा दस्ता के सैक सदस्य 25 लाख के इनामी अजय महतो की टीम टोंटो एरिया में कैंप किया हुआ हैं. सुरक्षाबलों की टीम सुबह से क्षेत्र में सर्च अभियान चला रही थी. इसी दौरान घने जंगल के बीच नक्सलियों के द्वारा गोलीबारी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने भी मोर्चा संभाल लिया, पिछले तीन घंटे तक दोनों ओर से गोलीबारी हो रही है.