चाईबासा/ Jayant Pramanik जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र गुआ के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच सोमवार तड़के हुए मुठभेड़ में एक महिला सहित चार भाकपा माओवादी नक्सलियों के मारे जाने की सूचना मिली है. साथ ही दो हार्डकोर नक्सलियों के गिरफ्तारी की भी जानकारी मिली है. इसमें एक महिला नक्सली शामिल हैं. फिलहाल अभियान जारी है.

मुठभेड़ स्थल से नक्सलियों के शवों के साथ हथियार और अन्य नक्सल सामग्री बरामद की गई है. जानकारी के मुताबिक इलाके में सुरक्षा बल सर्च ऑपरेशन पर निकले थे. इसी दौरान घात लगाए बैठे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें जवाबी फायरिंग करते हुए जवानों ने चार नक्सलियों को मार गिराया. चारों नक्सलियों में से एक जोनल कमांडर, एक सब जोनल कमांडर, एक एरिया कमांडर है और एक महिला नक्सली शामिल है. मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने दो नक्सलियों को पकड़ा है इनमें एक एरिया कमांडर और एक हार्डकोर महिला नक्सली बताई जा रही है. एसपी आशुतोष शेखर ने इसकी पुष्टि की है. फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है.
