चाईबासा/ Ashish Kumar Verma पश्चिमी सिंहभूम ज़िले में नक्सलियों का तांडव जारी है. जहां आए दिन नक्सली सुरक्षाबलों को निशाना बना रहे हैं. गुरुवार को टोंटो थाना अंतर्गत तुंबाहाका और सरजोमबुरू के रास्ते में सर्च ऑपरेशन के दौरान आइईडी ब्लास्ट में कोबरा 209 बटालियन के तीन जवान ज़ख्मी हो गये हैं. तीनों को चॉपर से रांची भेजा जा गया है. इधर घटना के बाद सनसनी फैल गयी है. जिले के वरीय अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. वहीं सर्च ऑपरेशन तेज कर दी गई है.

विज्ञापन

विज्ञापन