चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित गोइलकेरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह पुलिस और नक्सली के बीच भीषण मुठभेड़ हो गई. दोनों तरफ से कई राउंड गोली चलने की सूचना है. हालांकि, इस घटना में पुलिस को अच्छी सफलता मिली है. दर्जनों नक्सलियों के घायल होने की बात कही जा रही है.
इस घटना की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, नक्सलियों के खिलाफ पुलिस की चल रही आर- पार की लड़ाई में शुक्रवार सुबह गोइलकेरा थाना क्षेत्र में पुलिस की नक्सलियों के साथ भीषण मुठभेड़ हो गई. दोनों तरफ से घंटों चली मुठभेड़ में पुलिस को सफलता मिली है. हालांकि, समाचार लिखे जाने तक अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. सूत्रों के अनुसार, पुलिस नक्सली मुठभेड़ में कई नक्सली घायल हुए हैं. मुठभेड़ जंगल में होने के कारण किसी भी अधिकारी से संपर्क नहीं हो पा रहा है, जिससे विस्तार जानकारी नहीं मिल पा रही. इस संबंध में पश्चिमी सिंहभूम जिला के एसपी आशुतोष शेखर से जब संपर्क किया गया, तो उनसे भी संपर्क नहीं हो पाया.