चाईबासा: नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के विरुद्ध चल रहे सर्च अभियान में सोमवार को सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है. जहां सुरक्षा बलों ने टोंटो थाना क्षेत्र के दिरीबुरू जंगल में सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से लगाए गए नक्सल डंप को ध्वस्त कर दिया. डंप से विस्फोटक समेत अन्य सामग्री बरामद की गई है.

सुरक्षाबलों ने जंगल से हथियार और रोजाना इस्तेमाल के सामान जब्त किये हैं. जब्त सामानों एक मैगजीन 7.62 एलएमजी, 75 पीस वेल्डिंग रॉड, चार सीरीज, एक बंडल वेल्को, एक कटर, एक साइकिल फ्रेम, सात थर्मल बोतल, तीन बोतल पोटाशियम परमैगनेट, 12 बोतल पोटाशियम क्लोराइड, 11 बोतल एथिलीन डायमाइन और अन्य दैनिक उपयोग के सामान शामिल हैं. वहीं, जवानों ने नक्सल डम्प को तहस- नहस कर दिया. इस दौरान बरामद आईईडी को बम निरोधक दस्ते ने मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया. अभियान जारी है.
देखें video
