चाईबासा: एक तरफ नक्सलियों के शीर्ष नेता प्रेस विज्ञप्ति जारी कर छत्तीसगढ़ में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान को समाप्त करने और वार्ता के लिए सुगम माहौल तैयार करने की अपील कर रहे हैं तो दूसरी ओर झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में कायराना हरकतों को अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं.


शनिवार को नक्सलियों ने पश्चिमी सिंहभूम जिले के जराइकेला थाना क्षेत्र के राधापोड़ा के जंगलों में सर्च अभियान पर निकले सुरक्षा बलों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों द्वारा आईईडी ब्लास्ट किया गया. जिसमें दो जवान घायल हो गए हैं. घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर रांची ले जाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, घायल जवानों में एक की स्थिति बेहद गंभीर है. आपको बता दें कि जिले में लगातार नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षबलों द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है. हाल के दिनों में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों द्वारा बनाए गए कई बंकरों को ध्वस्त किया है. साथ ही कई बम बरामद कर डिफ्यूज किया है. कमजोर पड़ते नक्सली अब हिंसक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. हालांकि सुरक्षबलों के हौंसले बुलंद हैं.
