गोइलकेरा/ Jayant Pramanik भाकपा माओवादी नक्सलियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना की सूचना मिलने के बाद गोइलकेरा पुलिस शव लाने की व्यवस्था कर रही है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गोइलकेरा थाना अंतर्गत अति नक्सल प्रभावित सुदूरवर्ती क्षेत्र पांता गांव निवासी चारों पूर्ति को गुरुवार की रात नक्सलियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.


घटनास्थल अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र में होने के कारण पुलिस को सूचना शुक्रवार को सुबह मिला. जिसके बाद गोइलकेरा पुलिस शव लाने की व्यवस्था में जुटी रही. बताया जाता है कि मृतक चारो पूर्ति भाकपा माओवादी नक्सलियों का लेवी वसूली करने का काम करता था. इस मामले में वह जेल भी जा चुका है. जेल से छूटने के बाद फिर से नक्सलियों का लेवी वसूली करता था. समझा जा रहा है कि लेवी के लेन देन के कारण नक्सलियों ने उसकी हत्या कर दी. बहरहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.
नक्सलियों ने गोली मारकर की हत्या: एसपी
पश्चिमी सिंहभूम जिला के एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि नक्सलियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी है. यह नक्सलियों का लेवी वसूली करता था. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
