चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma प्रखंड अंतर्गत केन्दों पंचायत के देवगांव में मुक्तेश्वर महादेव मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा पूजा को लेकर सोमवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई. जिसमे गांव की सैकड़ो महिलाएं एवं पुरूष के साथ बच्चे भी समिलित हुए. कलश यात्रा देवगांव मुक्तेश्वर महादेव मंदिर से निकली गाई.
यह यात्रा देवगांव से चांदमारी, लोको कॉलोनी, पोटर खोली, असलम चौक, पवन चौक, भगत सिंह चौक, एसबीआई चौक से थाना रोड होते हुए मुक्तिनाथ घाट पहुंचकर विधिवत पूजा- अर्चना कर संजय नदी के जल को कलश में भरा गया. फिर पुनः इस कलश यात्रा को उसी मार्ग से होते हुए देवगांव स्थित मुक्तेश्वर महादेव मंदिर लाया गया. इस जल से प्राणप्रतिष्ठा पूजन किया जाएगा.
बता दें कि तीन दिवसीय प्राणप्रतिष्ठा पूजा कार्यक्रम का प्रारंभ कल अधिवास पूजा एवं सत्यनारायण पूजा के साथ हो गया था. आज कलश यात्रा निकाली गई, जिसके बाद सभी प्रतिमाओं को नगर भ्रमण करवया गया तथा प्राणप्रतिष्ठा पूजा शुरु हुई. कल पूर्णाहुति के साथ पूजा का समापन्न होगा. इसके साथ ही आज और कल मंदिर प्रांगण में प्रसाद वितरण भी किया जाएगा.
सभी पूजा अनुष्ठान मुख्य पुरोहित गौरांग नंदा एवं नलिन रथ द्वारा सम्पन्न कराया जाएगा. मुक्तेश्वर महादेव मंदिर का जहां निर्माण करवाया गया है वहां पर पहले से ही महादेव मंदिर एवं हनुमान जी का मंदिर मौजूद है.