पश्चिमी सिंहभूम जिले के आनंदपुर थाना क्षेत्र के बिंजु गांव के एक खेत से 35 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. शव क्षत विक्षत अवस्था में बरामद किया गया. शव देखकर प्रतीत होता है कि पत्थर से सर कुचल हत्या कर युवक की हत्या की गई है. घटना शनिवार शाम देर शाम की बताई जा रही है. मृतक आनंदपुर थाना क्षेत्र के बिंजु गांव के कैम्बा टोला निवासी लगभग 35 वर्षीय अर्जुन रौतिया है. रविवार की सुबह सूचना मिलते ही मनोहरपुर डीएसपी दाऊद कीड़ो, पुलिस निरीक्षक फागु होरो दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर भेज मामले की तफ्तीश में जुट गए हैं. मृतक की पत्नी बिरसमानी के अनुसार शनिवार की देर शाम दो व्यक्ति उनके घर आये थे जिसमें से एक का चेहरा ढका हुआ था. उन्होंने बताया कि दोनों उसके पति अर्जुन को सिगरेट पिलाने को लेकर घर से अपने साथ ले गए थे. पर रात में उनका पति अर्जुन घर नही लोटा. अर्जुन के घर से निकलने के लगभग एक घंटे बाद बिरजमनी अर्जुन को खोजने घर के बाहर टोला में भी गयी, पर रात में अर्जुन नही मिला. दूसरे दिन रविवार की सुबह उसके घर से लगभग 200 मीटर दूर जोगेश्वर के खेत मे अर्जुन रौतिया का शव खून से लतपथ मिला. अर्जुन का सर पत्थर से कुचला हुआ था. घटना स्थल देख ऐसा प्रतीत होता है कि अर्जुन की हत्या से पूर्व अर्जुन व हत्यारों के बीच उठा पटक भी हुई थी, क्योकि घटना स्थल के पास पुलिस को सफेद रंग का एक पैर का चप्पल भी मिला है. जो सम्भवतः हत्यारे का हो सकता है. पुलिस को अभी तक हत्या की घटना के कारणों का पता नही चल पाया है. पर पुलिस ने हर बिंदु पर छानबीन शुरू कर दिया है.


