सोनुआ/ Jayant Pramanik पश्चिमी सिंहभूम जिले में महाशिवरात्रि पर बाबा भोलेनाथ को जलार्पण और पूजा- अर्चना को लेकर शहर से लेकर गांव तक शिवालयों में दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही. इस दौरान चक्रधरपुर के मुक्ति धाम मंदिर, सोनुआ के निश्चितपुर, राजगांव, मधुपुर, पोड़ाहाट, बेगुना, मदांगजहीर, गोलमुंडा, और मनोहरपुर के विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं ने पूजा- अर्चना की.
विज्ञापन
इधर सिंहभूम के बाबाधाम के नाम से प्रसिद्ध गोईलकेरा के महादेवशाल धाम में हजारों की संख्या में श्रद्धालु जलार्पण और पूजा- अर्चना के लिये पहुंचे. यहां पश्चिमी सिंहभूम जिला के विभिन्न क्षेत्रों के अलावा ओडिशा और पश्चिम बंगाल से भी श्रद्धालु पूजा- अर्चना के लिये पहुंचते हैं.
देखें video
विज्ञापन